Sat. Oct 12th, 2024

भंडरा में स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का समापन समारोह

लोहरदगा ग्राम बैमारी, भंडरा में स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट 2022 का समापन समारोह में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री श्री बंधु तिर्की बतौर मुख्य अतिथि एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेसार अहमद जगदीप भगत तनवीर गौहर संजर अंसारी जमील अंसारी जुगल भगत विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए एवं टूर्नामेंट में विजयी टीमों को पुरुस्कृत किए। मौके पर आयोजन समिति के बासुदेव उरांव सोमे उरांव सूरज उरांव विनीत उरांव लक्ष्मण उरांव समेत हजारों ग्राम वासी उपस्थित थे*।

Related Post