Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

बीडीओ ने की समीक्षा बैठक , सभी पंचायतों में दो दो खेल मैदान का होगा निर्माण:बीडीओ  बरवाडीह

बीडीओ ने की समीक्षा बैठक ,

सभी पंचायतों में दो दो खेल मैदान का होगा निर्माण:बीडीओ

बरवाडीह. प्रखंड कार्यालय वेश्म में में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय की अध्यक्षता मे प्रखंड में संचालित हो रहे सभी योजनाओं की बारी बारी से समीक्षा की गई . बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक, पंचायत सेवक ,प्रखंड के सभी कर्मी उपस्थित थे. बैठक में सर्वप्रथम सभी पंचायतों के विभिन्न विद्यालयों में विशेष अभियान के तहत बनाए जा रहे जाति प्रमाण पत्र की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान पंचायत वार अब तक बनाए गए जाति प्रमाण पत्र की सूची उपलब्ध कराई गई.बैठक में संचालित हो रही मनरेगा योजनाओं की समीक्षा की गई .जिसमे बीडीओ ने कहा जिन पंचायतों में 75% राशि मनरेगा योजना में खर्च हो चुकी है उस योजना में मानव दिवस सृजित करने का निर्देश दिया गया ताकि उन योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बंद किया जा सके.बीडीओ ने सभी पंचायत सचिव ,रोजगार सेवक एवं मुखिया अपने-अपने पंचायत में सप्ताह में 2 दिन 4 घंटे के लिए आम जनता के लिए बैठेंगे . उन्होंने आम लोगों की समस्याओं के निदान हेतुसभी पंचायत कर्मी एवं मुखियाको पंचायत भवन पर अपना नाम एवं मोबाइल नंबर अंकित करने एवं बैठने की समयावधि अंकित करने का निर्देश दिया.बीडीओ ने कहा प्रखंड के सभी पंचायतों में पोटो हो खेल मैदान मनरेगा विकास योजना के तहत दो दो खेल मैदान बनेंगे जिसकी लंबाई 100 मीटर और चौड़ाई 50 मीटर कम से कम होगी.,जिसमे गैरमजरूआ जमीन, जंगल झाड़ी या जंगल की भूमि का इस्तेमाल किया जाएगा. बैठक में बैठक में 15 वित्त आयोग से संचालित हो रही योजनाओं की भी समीक्षा की गई वही बैठक में कनीय अभियंता संजय कुमार, ए ई विक्की देओल, मनजीत कुमार सिंह गोपाल सिंह ,सभी पंचायत सेवक, मुखिया,रोजगार सेवक उपस्थित थे.फोटो

Related Post