Breaking
Thu. Dec 26th, 2024

महुआडांड़ में धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा।

महुआडांड़ में धूमधाम से मनाया गया करमा पूजा।

महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट

कारोना संक्रमण काल के कारण दो साल करमा पूजा धूमधाम से नहीं मनाया जा सका था, ऐसे में इस वर्ष दोगुना उत्साह के साथ प्रखंड में प्रकृति का पर्व करमा श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर जन जातिय आवासीय विद्यालय छात्रावास में छात्र एवं शिक्षको ने मिलकर धूमधाम से करमा पर्व का उत्साह मनाया. करम डाल की पूजा कि गई. प्रखंड भर में मुलवासी बहनों ने दिनभर उपवास रख शाम को करम डाल की पूजा की और करम डाल में धागे बांधकर अपने भाइयों को दृगआयु होने की कामना की. करम पर्व को लेकर आदिवासी समाज रिगड़ी टाड़, धुमकुड़िया भवन, बरटोली अखरा समेत प्रखंड के जगह जगह अखरा में करम गीत, पारंपरिक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रात भर महिलाएं व पुरुष झूमर नृत्य खेलते नजर आये, पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को दिन भर चहल कदमी बढ़ी रही, वही बुधवार की सुबह महिलाएं व युवतियां पूजा स्थल से करम डाल को उखाड़ कर नदियों व तालाबों में विसर्जित कर दिया गया । इसके साथ ही प्रकृति का पर्व करमा शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।

Related Post