Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

अजीत कुमार श्रीवास्तव बने राजद के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष

*अजीत कुमार श्रीवास्तव बने राजद के चंदवा प्रखंड अध्यक्ष*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा।चंदवा स्थानीय पथ निर्माण विभाग विश्रामागार में बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में चंदवा प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव समेत प्रखंड कमिटी के विस्तार को लेकर विचार विमर्श किया गया बैठक में पर्यवेक्षक सह चुनाव प्रभारी कन्हाई पासवान मुख्य रूप से मौजूद रहे। सर्वसम्मति से अजीत कुमार श्रीवास्तव को चंदवा प्रखंड का नया अध्यक्ष चुना गया।अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पार्टी ने मुझे जो दायित्व सौंपा है उस पर मै खरा उतरने का प्रयास करूंगा साथ ही राजद को चंदवा प्रखंड में बूथ स्तर पर मजबूत करने का कार्य करूंगा।वहीं बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद कन्हाई पासवान ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के संदेश को जन जन तक पहुंचाना है देश में जिस प्रकार की नफरत की राजनीति चल रही है उसे सिर्फ हमारे नेता लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही रोका जा सकता है इस लिए हम सब को पार्टी के नीति सिद्धांत पर चलते हुए पार्टी को लातेहार जिले में मजबूत बनाना है।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव अजय चौधरी, मुरली प्रसाद,तपवन कुमार यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक याद,शंकर प्रसाद, विजय लोहरा आदि मौजूद थे।

Related Post