पोटका/पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड*
* संवादाता रांजन दास की रिपोर्ट।
गिरी भारतीय उच्च विद्यालय में मेराकी द्वारा आयोजित पाठशाला दर्शन यात्रा मैं रिटायर्ड आईपीएस राजीव रंजन हुए शामिल । सर्वप्रथम स्कूल की स्वच्छता देखने के बाद स्कूल की विधि व्यवस्था का जायजा लिए। सभी बच्चों के साथ मुलाकात में उन्होंने बच्चों से उनकी पढ़ाई के बाद क्या करना है ये जाना। इस कार्यक्रम में मेराकी टूरुस्ट
रीता पात्रों(सचिव) रोहिन कुमार, ललित कुमार सुंदर बेसरा, फिरोज अहमद,सफीना नाज, जीनत बेगम अंसारी, मोनालिसा माहापत्रो,अमरनाथ शर्मा,संजू शर्मा। एवं शिक्षक सुशांत मांडल, अनूप कुमार ,सुनंदा हांसदा।
पूर्व जिला परिषद करुणामई भाजपा नेता मंडल,मनोज कुमार सरदार, रतन सोनकर उपस्थित थे।