झालझूलनी एकादशी के अवसर पर आज शाम 4 बजे जुगसलाई जमशेदपुर झारखंड के राम टेकरी मंदिर जुगसलाई से भगवान लड्डू गोपाल की झांकी निकाली गई। सर्वप्रथम मंदिर के पुजारी श्री कांत पाण्डेय जी द्वारा भगवान की आरती की। इस अवसर पर मंहत बजरंग दास जी महाराज भी उपस्थित थे। मंदिर के राजेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी झांकी निकाली गई। यह झांकी राम टेकरी मंदिर जुगसलाई से, राजस्थान शिव मंदिर,चौक बाजार, मारवाड़ी पारा रोड़, नया बाजार,एम ई, स्कूल रोड़,होते हुए गई।इस दिन माता यशोदा जी जलावा पूजा करने गई थी ।जब भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। इस लिए इस दिन को जलझूलनी एकादशी के नाम से प्रसिद्ध हुआ।
इस दिन महिलाएं व्रत रखती है।
इस अवसर पर मंदिर के पुजारी, श्री कांत पाण्डेय, राजेश कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार शर्मा, संजीव कुमार पाण्डेय, नन्द किशोर पाण्डेय, पारस भारद्वाज, विक्की कुमार,बलराज पाण्डेय, कृष्णा शर्मा,सोम खण्डेलवाल,भानू शर्मा, गोविंद भारद्वाज, इत्यादि सदस्य उपस्थित थे।