Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पुरानी पेंशन लागू होने से सुवर्णरेखा परियोजना के कर्मचारियों ने निकाली आभार रैली ,सरकार का जताया आभार

झारखंड सरकार द्वारा पुरानी पेंशन योजना राज्य में लागू किए जाने से सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है, इसी कड़ी में सोमवार को सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना से जुड़े कार्यालय कर्मचारियों ने सरकार के प्रति आभार जताते हुए आभार सह पेंशन विजय रैली निकाली।

आदित्यपुर स्थित स्वर्णरेखा परियोजना के ईचा गालूडीह कॉन्प्लेक्स कार्यालय में सैकड़ों की संख्या में जुटे, परियोजना के कार्यालय कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन स्कीम सरकार द्वारा लागू किए जाने की खुशी में सरकार का आभार करते हुए आभार यात्रा निकाली, यात्रा का समापन चांडिल कॉन्प्लेक्स कार्यालय में किया गया, जहां मुख्य अभियंता अशोक दास को कर्मचारियों ने सरकार का आभार जताते हुए एक ज्ञापन मुख्य अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा, जिसमें सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया गया, आभार रैली में शामिल कर्मचारियों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी,इस मौके पर लड्डू का भी वितरण किया गया, कार्यालय कर्मचारी वरुण गोप ने बताया कि वर्षों से लंबित इस योजना को झारखंड सरकार द्वारा फिर से लागू किया गया है, जिससे राज्य भर के कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है, इन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति विशेष आभार जताया है।

 

 

Related Post