Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

आदित्यपुर: न्यू डिस्को क्लब गणेश पूजा पंडाल व विद्युत सज्जा श्रद्धालुओं को समर्पित

आदित्यपुर. न्यू डिस्को क्लब रोड नंबर-15, आदित्यपुर-2, द्वारा आयोजित “श्री श्री गणेश पूजा-2022” के पंडाल एवं विद्युत सज्जा को श्रद्धालुओं एवं आम लोगों के लिए आयोजकों द्वारा समर्पित कर दिया गयाl

इस अवसर पर पंडाल एवं विद्युत सज्जा का निरीक्षण करने अपर उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री सुबोध कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार भी पहुंचेl न्यू डिस्को क्लब के सदस्यों द्वारा अधिकारी द्वय को पंडाल का अवलोकन कराया गया एवं गणेश पूजा की विस्तृत जानकारी दी गईl  इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर निगम के उपमहापौर अमित सिंह, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह एवं आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील खान उपस्थित थेlमुख्य अतिथि एडीसी सरायकिला सुबोध कुमार ने पूजा कमेटी के सदस्यों और उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान गणेश बुद्धि, विवेक, ज्ञान और समृद्धि के देवता हैl उन्होंने कहा कि पूजा पाठ हमें शांति, सद्भाव और भाईचारा के साथ रहने का संदेश देते हैंl उन्होंने सभी लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से पूजा संपन्न कराने में अपनी अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध कियाl इससे पूर्व पूजा कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गयाl

कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष कुमार चौबे, पूर्व पार्षद सतीश मिश्रा, देव प्रकाश देवता, पार्षद श्रीमती मालती देवी, पार्षद श्रीमती प्रभासिनी कालुंडीया, एसएन यादव, दिलीप मंडल, भुवनेश्वर यादव, सीएल तिवारी, संतोष यादव, अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित थे.

Related Post