Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बीडीओ चार पद पर काबिज है इसलिए जनता का काम नहीं हो रहा: सुरेश गंझु

प्रखण्ड 20सूत्री अध्यक्ष ने जिला20 सूत्री उपाध्यक्ष को लिखा पत्र

 

*बीडीओ चार पद पर काबिज है इसलिए जनता का काम नहीं हो रहा: सुरेश गंझु*

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष और सदस्यों ने जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष और लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव को पत्र लिखकर यह कहां है कि चंदवा प्रखंड में चंदवा के वीडियो 4 पद पर विराजमान हैं जिसके चलते चंदवा का जनता काम नहीं हो पा रहा है वीडियो विजय कुमार सीओ सीडीपीओ आरएमओ के पद पर हैं जिसके चलते किसी भी विभाग का पूर्ण रूप से काम नहीं हो पा रहा है जनता प्रखंड कार्यालय आती है और रोड नाप कर अपने गांव चली जाती है इसको देखते हुए सूत्री अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने अपने कार्यालय में बैठक कर जनता की बात को जिला के सभी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि विधायक अवगत कराने की बात कही है देखा जाता है कि जमीन के कागजात को लेकर सीओ साहब के पास जनता आती है तो सीओ साहब को समय नहीं मिल पाता है वही पूरे प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्र का खाद्य पदार्थ रखा हुआ है परंतु सीडीपीओ नहीं रहने के चलते हैं उसका वितरण नहीं हो पा रहा है वही एम ओ साहब को नहीं रहने के चलते खाद्य पदार्थ में भी काफी परेशानी हो रही है पूरे प्रखंड में सूखा राहत का कार्य अभी तक नहीं चला पाया है जिससे जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है यह पूछे जाने चारों पद पर विराजमान विजय कुमार का कहना है की समय नहीं है क्या करें सारा काम पेंडिंग में रह रहा है वही श्री गंझु अपने सम्बोधन में कहा कि बीडीओ साहब को हम लोग किसी मीटिंग के बारे में पूछते हैं तो उनके द्वारा कहा जाता है कि कल डीसी के यहां बैठक है कल तो नहीं हो पाएगा इसको देखते देखते हम जनप्रतिनिधि जनता को क्या जवाब जवाब दें इसको देख कर हम पत्र के माध्यम से सभी लोगों को अवगत कराना चाहता हूं इस अवसर पर प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मनोज चौधरी रंजीत उरांव असगर खान संदीप टोप्पो मंजू देवी आश्रिता मुच्चू कृष्णा उरांव उपस्थित थे।

Related Post