Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

वज्रपात से 4 पशुओं की मौत,पशुपालक किसान ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार

*वज्रपात से 4 पशुओं की मौत,पशुपालक किसान ने लगाई आर्थिक मदद की गुहार*

लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट

 

लातेहार:- सदर प्रखंड के डीही पंचायत के डीही गांव में रविवार को दोपहर वज्रपात की चपेट में आने से 4 पशुओं की मौत हो गई बताते चलें कि डीही गांव निवासी अली हसन पिता खुदस अंसारी डीही गांव के ही प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र के पीछे खेतों में अपने पशुओं को चरा रहे थे इसी क्रम में दोपहर को अचानक वर्षा होने लगी और मेघ वर्जन के पश्चात वज्रपात होने पर पेड़ के नीचे बारिश से बच रहे दो गर्भवती बकरी एक पठिया और एक बकरा यानी 4 पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई। पीड़ित पशुपालक किसान ने बताया कि हमारे परिवार का जीविका उपार्जन पशुपालन ही है एक साथ तैयार पशुओं की मौत होने से हमारे परिवार के समक्ष आर्थिक स्थिति पर असर पड़ेगा जिसको सहन कर पाना मुश्किल है पीड़ित पशुपालक किसान ने पंचायत प्रतिनिधियों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है।

Related Post