Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

प्रेम प्रसंग में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या।

प्रेम प्रसंग में कुल्हाड़ी से मारकर हत्या।

 

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा। चंदवा प्रखंड के डूमारो पंचायत के ग्राम बजरमरी में पन्ना लाल महतो पिता चुन्नीलाल महतो ग्राम कुटे और मांझी का रहने वाला था जिसको कुल्हाड़ी से बसंती देवी के घर में हत्या कर दी गई हत्या के बाद चंदवा पुलिस को सूचना दी गई सूचना के बाद चंदवा पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया वही जांच पड़ताल के बाद चंदवा थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने बतलाया कि पन्नालाल महतो बसंती देवी के घर हमेशा आया जाया करता था बसंती देवी विधवा महिला है वही सूत्रों की खबर है कि बसंती देवी के घर संतोष गंझु भी आया जाया करता था यह घटना प्रेम प्रसंग माना जा रहा है आगे अनुसंधान जारी है इधर मामला दर्ज कर लिया गया है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया।

Related Post