*नये खतियान से भी बनेगा जाति प्रमाण पत्र*
*बरवाड़ीह बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने किया सभी कंफ्यूजन दूर…*
बेतला:-बरवाडीह प्रखंड के सभी प्राचार्य, प्रधानाध्यापक ,एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक को एक महत्वपूर्ण सूचना दी जा रही है कि हाल सर्वे के आधार पर यानी नए खतियान के आधार पर भी स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा ।।इसी वजह से हाल सर्वे के आधार पर ग्राम सभा के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए जो आमसभा होने से संबंधी पत्र निर्गत किया गया था , उसे रद्द कर दिया गया है क्योंकि हाल सर्वे के आधार पर अब जाति प्रमाण पत्र उसी तरीके से निर्गत किया जाएगा जिस ढंग से पुराने खतियान के आधार पर निर्गत हो रहा है ।।
हाल सर्वे के आधार पर जो फॉर्म भरे जाएंगे उन बच्चों के वंशावली का सत्यापन मुखिया या ग्राम प्रधान करेंगे और राजस्व कर्मी उसे सत्यापित करेंगे ।।
अब इसमें कोई कंफ्यूजन, कोई भ्रम, कोई संदेह नहीं रह जाना चाहिए ।अब यह स्पष्ट कर दिया जा रहा है कि हाल सर्वे के आधार पर भी स्कूली छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।।
सभी विद्यालय इस कार्य को किसी भी तरीके से 1 सप्ताह के अंदर पूर्ण करें और अब कोई भी बच्चा जिसके पास हाल सर्वे का खतियान है वह जाति प्रमाण से वंचित नहीं रहना चाहिए।।।