Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

गोनिया मे प्रज्ञा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े 2 लाख बीस हजार की लूट, पुलिस लुटेरों की कर रही छापामारी

*गोनिया मे प्रज्ञा केंद्र संचालक से दिन दहाड़े 2 लाख बीस हजार की लूट, पुलिस लुटेरों की कर रही छापामारी*

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

बालूमाथ। बालूमाथ थाना क्षेत्र के बरियातू टीओपी के गोनिया प्रज्ञा सेवा केंद्र के संचालक बिरजू कुमार से अज्ञात लुटेरों ने दिन दहाड़े दो लाख बीस हजार रुपये लूट लिये।ग्राहक सेवा केंद्र संचालक बिरजू ने बताया कि दुकान खोलते समय अपाची बाइक से तीन लोग मास्क पहने आये। जिसमें से दो लोग दुकान पर आए और कहा कि पैसा निकालना है। तो मैंने कहा आधार कार्ड दिखाओ। तो लुटेरे ने रिवॉल्वर दिखाते हुए कहा कि अगर तुम शोर मचाओगे तो तुम्हें गोली मार दूंगा। फिर कांउटर के दराज में रखे दो लाख बीस हजार रुपये और मेरा रियल मी स्मार्ट फोन जिसमें जियो का मोबाइल नंबर 9508055891 है, लूट लिया और अपाची बाइक पर पहले से बैठे लुटेरे के साथ बगरा, चतरा की ओर भाग निकले। मैं जब तक दुकान से बाहर आता तब तक लुटेरे भाग चुके थे।

आसपास के ग्रामीणों के अनुसार तीन लोग नीले रंग की बिना नंबर की अपाची लेकर दुकान के पास रुके। दो लोग दुकान पर गए। जबकि एक बाइक पर बैठा था, बाइक भी स्टार्ट थी। जब प्रज्ञा सेवा केंद्र संचालक बिरजू ने शोर मचाया तो समझ में आया कि बाइक पर लुटेरे थे।

संचालक ने बरियातू टीओपी प्रभारी को रुपये व मोबाइल लूट की सूचना दी। सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार मौके पर पहुंचे। बिरजू से घटना की जानकारी लेने के बाद लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रहे हैं।प्रज्ञा सेवा केंद्र संचालक बिरजू ने यह भी बताया कि लुटेरे द्वारा लूटे गए स्मार्ट फोन की आखिरी लोकेशन चतरा जिले के सिमरिया प्रखंड के सालगी, जबरा और बरियातू प्रखंड के बालूभांग की रेंज में थी। इसके बाद मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

मोबाइल लोकेशन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि लुटेरे गोनिया से जबड़ा, बालूभंग जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गए। उल्लेखनीय है कि दो वर्ष पूर्व भी उक्त ग्राहक सेवा केंद्र का एल्वेस्टर तोड़ चोरी हो गया था।

Related Post