Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

घायल युवती को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

घायल युवती को स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया

 

*चलती ट्रेन में मनचले युवकों के द्वारा युवती को ट्रेन से फेंका*

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

 

चंदवा। चंदवा अहले सुबह एक युवती डाल्टनगंज से रांची जा रही थी। उसी बीच युवती को चक्कर आने लगा युवती ट्रेन के डब्बे में ही गेट के पास बेसिन में उल्टी करने गई इसी क्रम में मनचले तीन युवकों के द्वारा लड़की के साथ बदतमीजी किया गया और नाम पूछे जाने पर लड़की भड़क गई तो मनचले युवकों के द्वारा युवती को टोरी जंक्शन सासाराम रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस जैसे ही आगे बढ़ती है तो मनचले लड़कों के द्वारा युवती को धक्का देकर ट्रेन से चेक किया जाता है युवती बहुत देर तक बेहोश की हालत में पड़ी रही आसपास के कुछ लोगों ने लड़की को देखा तो वहां पहुंचा लड़की से बात करने वह सोचा तो देखा कि लड़की घायल अवस्था में अचेत पड़ी हुई है स्थानीय युवकों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां डॉ नंद कुमार पांडे के द्वारा इलाज किया गया इलाज के कुछ ही देर बाद लड़की का होश आया तब उसने पाया कि हम हॉस्पिटल में है इधर डॉक्टरों का कहना है कि युवती का हालत सामान्य है किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है परंतु देखा गया कि माथे में छोटे आई है जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है होश आने के बाद युवती अपने घर डालटेनगंज अपने परिजनों को सारी स्थिति को बताया और कहा कि हम चंदवा के अस्पताल में भर्ती किए गए इसकी घटना की जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार को दी गई उन्होंने कहा कि हम लोग छानबीन कर रहे हैं दोषी पकड़े जाएंगे।

Related Post