Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

केंद्र सरकार की महंगाई विरोधी गलत नीतियों के विरोध कांग्रेस एससी मोर्चा ने जुलूस निकाला,धरना दिया।

केंद्र सरकार की महंगाई विरोधी गलत नीतियों के विरोध कांग्रेस एससी मोर्चा ने जुलूस निकाला,धरना दिया।

बरवाडीह. केंद्र की मोदी सरकार की गलत नीतियों व महंगाई विरोधी नीतियों के विरोध में कांग्रेसी एससी मोर्चा द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित कर प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. कांग्रेस जिला अध्यक्ष के निर्देश पर कांग्रेस एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र पासवान के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड के पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर से कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठ द्वारा एक जुलूस निकाली गई. जुलूस में शामिल कांग्रेश जनों द्वारा केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. मोदी सरकार हाय हाय, महंगाई पर अंकुश लगाओ, पूंजीपति मित्रों की हाथों सरकारी संपत्ति बेचना बंद करो, निजी करण करना बंद करो आदि नारा लगाते हुए. जुलूस नगर भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया .यहां पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत कुमार राजू के अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया है. सभा को संबोधित करते हुए एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष रविंद्र पासवान ने कहा कि आए दिनों गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि से उपभोक्ताओं के हालत खराब है. कहां की केंद्र सरकार द्वारा कई खाद्य पदार्थों में जीएसटी लगाए जाने व आए दिनों पदार्थों खाद्य पदार्थों की दामों में बेतहाशावृद्धि से आम लोगों की कमर तोड़ दी है. रंजीत कुमार राजू ने केंद्र सरकार से बेतहाशा महंगाई पर तत्काल अंकुश लगाने की मांग किया. उन्होंने पेट्रोलियम पदार्थों व रसोई गैस के दामों पर नियंत्रण करने की भी मांग किया कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से सभी वर्ग के लोग काफी परेशान है. अन्य वक्ताओं ने भीकार्यक्रम को संबोधित किया. वहीं कार्यक्रम के अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी, राकेश सहाय कार्यक्रम स्थल पहुंचकर धरना में बैठे लोगों से मांग पत्र लेकर धरना समाप्त करवाया. कार्यक्रम में

एस सी कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आनंद कुमार पिंटू ,वरिष्ठ कांग्रेसी रवींद्र राम,अवधेश मेहरा,विजय राम,संतोष कुमार कमलेश कुमार,बसंती देवी,राजकली देवी, बिगनी कुंवर,धनपतिया देवी,धनपति देवी,शांति देवी, मोहरी देवी, ऐनुल मिया सकीना बीबी,जूही बीबी,सविजन बीबी,रोशन बीबी,रामोतार भुइयां मुनीर अंसारी,भीम सेन तूरी विनोद तूरी, रामजीत मलार इत्यादि शामिल थे.,,फोटो

Related Post