आदित्यपुर 2 एलाइजी रो हाउस स्थित बिबसो अकाउंटिंग इंस्टीट्यूट में जल्द ही सफल एकाउंटिंग के साथ कंप्यूटर कोर्स की शुरुआत की जा रही है, जहां से जुड़कर छात्र अकाउंट्स के क्षेत्र में अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।
आदित्यपुर स्थित बिबसो इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर विभाष चौधरी ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि, अकाउंट्स और कंप्यूटर से संबंधित विभिन्न कोर्स का प्रशिक्षण यहां छात्र छात्राओं को दिया जाएगा, इंस्टिट्यूट में अकाउंट्स, जीएसटी, इंपोर्ट एक्सपोर्ट, इनकम टैक्स जैसे महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई होगी. जहां एक्सपर्ट्स द्वारा स्पेशल क्लास लिए जाएंगे, वही इंस्टिट्यूट में गेस्ट फैकेल्टी चार्टर्ड अकाउंटेंट और टैक्सेशन से जुड़े अनुभवी शिक्षकों के द्वारा सेमिनार और वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे, जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा , इंस्टीट्यूट द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में छात्रों को रोजगार भी उपलब्ध कराए जाएंगे।