Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आजादी के 75 वें* *वर्षगांठ के उपलक्ष पर विगत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे गौरव यात्रा का समापन ।

 

लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आजादी के 75 वें* *वर्षगांठ के उपलक्ष पर विगत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे गौरव यात्रा का समापन

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वधान में आजादी के 75 वें* *वर्षगांठ के उपलक्ष पर विगत 9 अगस्त से 14 अगस्त तक चलाए जा रहे गौरव यात्रा का समापन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ आज पद यात्रा का प्रारंभ कुड़ू प्रखंड के ग्राम पंडरा से शुरू किया गया जो रांची कुड़ू मुख्यपथ होते हुए कुड़ू बस स्टैंड स्थित वीर बुधु भगत की प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि के उपरांत समापन किया गया। इस मौके पर उपस्थित आम जनों एवं कांग्रेसियों को संबोधित करते* *हुए कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुखैर भगत ने कहा कि आजादी के 75 वर्षगांठ के उपलक्ष* *लोहरदगा जिला में आयोजित 75 किलोमीटर का गौरव यात्रा को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया गौरव यात्रा के उद्देश्य और* *इसके महत्व को जन जन तक पहुंचाने में सभी कांग्रेसियों ने अपना भरपूर योगदान दिया है देश को 75 वर्ष पूर्व आजादी दिलाने से लेकर आजादी के बाद इस देश को विकास के रास्ते पर लाने का श्रेय हमारे प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल* *नेहरू जी को जाता है विभिन्न जाति धर्म भाषा संस्कृति को मानने वाले सभी भारतीयों को एक सूत्र में बांधकर बिना भेदभाव के लोगों को मान सम्मान के साथ विकास के पथ में आगे बढ़ने का अधिकार कांग्रेस पार्टी ने दिया है* *परंतु 2014 के बाद जब से मोदी जी की सरकार आई है तब से आम लोगों को मुश्किल में डालने* *का काम किया जा रहा है उनके अधिकारों को छीना जा रहा है जाति धर्म के नाम पर गलत राजनिती परंपरा की शुरुआत की गई जो देश के एकता और* *अखंडता के लिए शुभ संकेत नहीं है। इस मौके पर जिला के सह संयोजक रमेश कुमार चीनी ने* *कहा कि पूरे जिला में लगातार छह दिनों तक पदयात्रा के माध्यम से आजादी के 75 वें वर्षगांठ के उपलक्ष पर देश के शहीद वीर सपूतों को सर्वोच्च श्रद्धांजलि देने का काम कांग्रेसियों के द्वारा किया गया साथ ही साथ देश की* *वर्तमान स्थिति के जिम्मेवार केंद्र के मोदी सरकार के गलत नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का भी कार्य कांग्रेसियों के द्वारा किया गया पद यात्रा समापन के उपरांत स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव कुड़ू बस स्टैंड स्थित वीर बुधु भगत के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि* *अर्पित किए उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के गलत नीतियों के कारण देश पिछड़ता* *जा रहा है अर्थव्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी है महंगाई आसमान छू रही हैं पूरे देश में नौकरियां समाप्त हो गई देश के युवाओं को रोजगार देने में मोदी जी पूरी तरह विफल साबित हुए हैं आम लोगों का जीवन यापन कठिन हो गया है इसलिए इस सरकार से निजात पाने का एक ही विकल्प है 2024 में देश की जनता उन्हें सत्ता से बेदखल करें। आज पद यात्रा कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला के वरिष्ठ कांग्रेसी* *नेसार अहमद हाजी शकील अहमद जगदीप भगत निशित जायसवाल सलीम अंसारी बड़े तनवीर गौहर सदरुल अंसारी अनीस अहमद जमील अंसारी समूल अंसारी रविंद्र सिंह सत्यदेव भगत मुनीम अंसारी फुलझड़ी देवी सुनीता कच्छप संतोषी उरांव सनियारो उरांव संगीता उरांव सुखी उरांव अमृता उरांव सीमा भगत प्यारी उरांव , विशाल डुंगडुंग, फहद खान संजर अंसारी जलील खान मोहम्मद इक़बाल अंसार अहमद महावीर उरांव रमेश उरांव राजेश लाल कमरुल* *इस्लाम हजरत अली मजीद पवरिया नेसार खान खुर्शीद खान समसुल अंसारी लाल पप्पू नाथ शहदेव युनूस अंसारी जफरूल अंसारी इमरोज अंसारी सद्दाम अंसारी असलम अंसारी मजरूल इस्लाम मुजाहिद अंसारी सहित सैकड़ों कांग्रेसी शामिल हुए*।

Related Post