Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हल्दीपोखर बाजार में विधायक संजीव सरदार जिला परिषद सूरज मंडल मुखिया देवी कुमारी भूमिज अंचलाधिकारी इम्तियाज अहमद के उपस्थिति में साफ सफाई अभियान चलाया गया

— पोटका के हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत के हल्दीपोखर बाजार में बाजार कमेटियों द्वारा नियमित रूप से साफ सफाई का अभियान आज शुरू किया गया सफाई अभियान में मुख्य रूप से पोटका विधानसभा क्षेत्र की युवा विधायक संजीव सरदार जिला परिषद सूरज मंडल अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद मुखिया देवी कुमारी भूमिज उपस्थित हुए ताकि इस क्षेत्र हमेशा साफ सुथरा बनी रहे साफ सफाई के लिए पंचायत के मुखिया देवी कुमारी भूमिज द्वारा दो ट्रॉली का व्यवस्था किया गया जिससे हल्दीपोखर क्षेत्रों के जगह जगह से कचरा उठाकर एक जगह डंप किया जाएगा वही डंप किया हुआ कचरा को महीना में एक बार उठाते हुए क्षेत्रों को साफ सुथरा रखा जाएगा इस सफाई अभियान मैं बाजार कमेटी के ओम गुप्ता देव पालीत रतन सोनकर उत्पल बॉस रमेश मोदी दिलीप अग्रवाल विशाल गुप्ता दुलाल मुखर्जी कृष्णा गुप्ता मोना राय आदि उपस्थित रहे

Related Post