*सीआरपीएफ 214 बटालियन ने नक्सल प्रभावित गांव हेनार, सुरकुमी में राष्ट्रध्वज किया वितरण*
गारू संवादाता उमेश यादव की रिपोर्ट
गारू थानाक्षेत्र के मारोमार पिकेट के सीआरपीएफ डी /214 बटालियन के तत्वाधान में नक्सल प्रभावित गांव मारोमार, हेनार तथा सुरकुमी में राष्ट्र ध्वज का वितरण किया गया। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, इसी कड़ी में हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प को पूरा करने के उदेश्य से सीआरपीएफ डी /214 बटालियन ने ग्रामीणों के बीच तिरंगा झंडा वितरण किया। साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। मौके पर सहायक कमांडेंट मनिवासगण एम, इंस्पेक्टर जीडी रामलाल, मेजर राजेश यादव व अन्य बल उपस्थित थे।