Breaking
Wed. Apr 2nd, 2025

कोरोना काल में जहां लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की वहीं कुछ लोगों की तुच्छ स्वार्थ सिद्धि के मामले भी सामने आए हैं

कोरोना काल में जहां लोगों ने मानवता की मिसाल पेश की वहीं कुछ लोगों की तुच्छ स्वार्थ सिद्धि के मामले भी सामने आए हैं

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

. इसी कड़ी में मुरपा के शिक्षक का कोरोना काल में मिले राशन डकारने का मामला सामने आया है. बालूमाथ के मुरपा स्कूल के हेडमास्टर 6 महीने से लातेहार ट्रेनिंग कॉलेज में प्रतिनियुक्त संपूर्ण प्रभार अपने पास रखें हुए हैं जिससे बच्चों का करोना काल से निर्गत राशि आज तक बच्चों के बीच नहीं बांटा गया है. विदित हो कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मुरपा के प्रभारी प्रधानाध्यपक मो जसीमुद्दीन अंसारी का विगत छः माह पहले डायट लातेहार मे प्रतिनियोज हो गया है । उसके बाद भी आज तक विद्यालय का सम्पूर्ण प्रभार किसी भी वरीय शिक्षक को नहीं दिया गया है। इस कारण विद्यालय के पठन पाठन के साथ सभी कार्य प्रभावित है। आज तक MDM का प्रतिपूर्ति भत्ता भी नहीं बांटा गया है. उक्त संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं लातेहार उपायुक्त महोदय भोर सिंह यादव को ध्यान आकर्षित करते हुए ग्रामीणों ने जांच कर न्याय दिलाने का आग्रह किया है

 

 

Related Post