Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

काम दिलाने का झांसा देकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

काम दिलाने का झांसा देकर 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

लातेहार : चंदवा थाना क्षेत के हुटार गांव में एक नाबालिक छात्रा को काम दिलाने का झांसा देकर जबरन दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़िता ने चंदवा थाने में आवेदन देकर मानव तस्करी व दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।

 

आवेदन में पीड़िता ने बताया है किहुटार गांव निवासी प्रसाद लोहरा 31 जुलाई की शाम मेरे घर आया और बनारस में काम दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी से कुछ नहीं बताना कपड़ा वगैरह लेकर आ जाना। वह उसके बातों में आ गयी और उसके साथ चली गयी।

 

पीड़िता ने आगे बताया है कि उस रात वह मुझे मंगरदाहा पुल के पास रखा और मेरे साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन यानी 1 अगस्त को वह बस से मुझे चंदवा पहुंचाया। उसी दिन टोरी स्टेशन पर वह मुझे एक मोबाइल दिया और बोला कि किसी को कुछ नहीं बताना नहीं तो जान से मार देंगे।

 

पीड़िता ने बताया है कि मैं उसकी बातों से डर गयी और बीडी ट्रेन पकड़ कर बनारस जाने लगी। इसी बीच बनारस से किसी आदमी का फोन आया उसने कहा कि जब तुम बनारस पहुँचोगी तो बता देना। लेकिन गलती से वह काशी स्टेशन पर उतर गयी। अकेला पाकर वह रोने लगी तभी रेलवे पुलिस की नजर उस पर पड़ी।

 

पूछताछ के बाद रेलवे पुलिस ने उसके परिजनों की इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद उसके परिजन वहाँ पहुंचे और उसे घर लाया। इसके बाद परिजनों के साथ पीड़िता चंदवा थाने पहुँची और आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस जांच में जुट गयी है। आवेदन में पीड़िता ने सुरक्षा मुहैया कराते हुए दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है।

Related Post