डीएसपी एवं बीडीओ ने किया बस पड़ाव का निरीक्षण, गंदगी की देख नाराज हुए अधिकारी, सफाई का दिया निर्देश।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
डीएसपी राजेश कुजूर एवं बीडीओ अमरेन डांग शनिवार को महुआडांड़ जिला परिषद बस स्टैंड का दौरा किया. वही बस स्टैंड में लगे गंदगी को देखकर डीएसपी राजेश कुजूर काफी नाराज दिखे।मोहर्रम त्योहार और 15 अगस्त नजदीक है. इतना ही नही इस बार देश आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव मना रहा है, लेकिन, न तो विभाग और न ही बस स्टैंड प्रबंधन को सफाई की कोई फिकर है, जबकि जिला परिषद बस स्टैंड से हर साल लाखों का राजस्व सरकार को प्राप्त होता है, फिर भी यहां कोई व्यवस्था नहीं कराई गई है।बस स्टैंड में स्वच्छता कहीं नजर नहीं आ रही है, न तो बस स्टैंड में एक भी कूड़ेदान है, न सफाई के बेहतर प्रबंध, नतीजतन स्टैंड परिसर में इधर-उधर जगह जगह पर गंदगी बिखरी रहती है, कूड़ेदान के अभाव में यात्री मनचाही जगह पर गंदगी फेंक रहे हैं, दूकानदार भी झाड़ू मारकर गंदगी को आस पास छोड़ देते है, वही जिला परिषद भवन के स्टैंड की ओर के द्वार स्थित एक चापाकल है, जहां गंदगी का अंबार जमा हो रहा है, जिससे चापाकल का पानी भी दूषित हो रहा, यह हाल तब है जब बरसात में मौसमी बुखार, डेंगू, मलेरिया का प्रकोप का खतरा ज्यादा रहता है,ज्ञात हो कि 2022 में बस स्टैंड का टेंडर तो निकाला गया. लेकिन इस बार कोई भी ठेकेदार नही मिला. विभाग के देखरेख में रख रखाव होता है। वहीं बीडीओ अमरेन डांग ने कहा कि बस स्टैंड का जिसने जिम्मा लिया है, उसे सफाई करने का निर्देश दिया गया है।

