Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

मुहर्रम की सप्तवीं, इमाम हुसैन के मजार पर चादर चढ़ाने के लिए उमड़ी अकिदतमंदों की भीड़ , या हुसैन या अली के नारे लगाए

*मुहर्रम की सप्तवीं, इमाम हुसैन के मजार पर चादर चढ़ाने के लिए उमड़ी अकिदतमंदों की भीड़*,

 

*या हुसैन या अली के नारे लगाए*

 

*चादरपोशी कर मांगी देश में अमन और शांति की दुआएं*

 

चंदवा (लातेहार) मुहर्रम की सप्तवीं को कामता स्थित करबला में हजरत इमाम हसन हुसैन के मजार पर चादर चढ़ाने के लिए अकिदतमंदों की भीड़ उमड़ पड़ी,

इमाम हसन हुसैन को मानने वाले हजारों मुसलमानों व अन्य संम्प्रदाय के लोगों ने चादरपोशी की,

सुबह से ही चादरपोशी के लिए मुस्लिम समुदाय के लोग तैयारी में जुटे हुए थे,

शुक्रबजार, कामता, बेलवाही, कुजरी से अकिदतमंद जुलूस के शक्ल मे करबला पहुंचे थे,

परसाही, डेमटोला, तिलैयाटांड़, चंदवा समेत गांवों से भी लोग करबला हजरत इमाम हुसैन के मजार पर चादरपोशी के लिए आए हुए थे,

जैसे जैसे शाम ढलती गई हजरत इमाम हुसैन के मजार पर चादरपोशी के लिए अकिदत मंदों की तांता लगा रहा,

अकिदतमंदों ने बताया कि करबला के मैदान में जालीम यजीद के साथ हुए जंग में अच्छाई इंसानियत और इस्लाम को बचाने की खातिर शहीद होने वाले मोहम्मद साहब के नवासे हसन हुसैन की याद गम में मुहर्रम मनाया जाता है।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने चादर चढ़ाकर, देश समाज एवं आवाम की बेहतरी के लिए दुआएं मांगी।

Related Post