बीती रात एक ट्रक चोरी
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा प्रसिद्ध व्यवसाई संतोष कुमार सिंह के श्रीराम चौक स्थित घर के पास से खड़ा ट्रक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए श्री सिंह ने बतलाया की सुबह में ट्रक नहीं देखे जाने पर इधर उधर करना शुरू किया और अपने से सभी क्षेत्रों में जानकारी लिया जानकारी नहीं मिलने पर चंदवा थाना में थाना प्रभारी को मौखिक सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने पुलिस टीम गठित कर छापेमारी जगह जगह पर कराई जा रही है वही शाम को लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्याJH07H-6852 है इधर थाना प्रभारी ने बतलाया कि सूचना मिली है कि चतरा के रास्ते पर ट्रक को ले जाया गया है जगह जगह पर छापेमारी चल रही है ट्रक चोर जल्द चंदवा पुलिस के कब्जे में आ जाएंगे इस तरह की घटना के बाद ट्रक मालिक को में चिंता बढ़ गई है।

