Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

बीती रात एक ट्रक चोरी

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा प्रसिद्ध व्यवसाई संतोष कुमार सिंह के श्रीराम चौक स्थित घर के पास से खड़ा ट्रक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए श्री सिंह ने बतलाया की सुबह में ट्रक नहीं देखे जाने पर इधर उधर करना शुरू किया और अपने से सभी क्षेत्रों में जानकारी लिया जानकारी नहीं मिलने पर चंदवा थाना में थाना प्रभारी को मौखिक सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मदन कुमार शर्मा ने पुलिस टीम गठित कर छापेमारी जगह जगह पर कराई जा रही है वही शाम को लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है ट्रक रजिस्ट्रेशन संख्याJH07H-6852 है इधर थाना प्रभारी ने बतलाया कि सूचना मिली है कि चतरा के रास्ते पर ट्रक को ले जाया गया है जगह जगह पर छापेमारी चल रही है ट्रक चोर जल्द चंदवा पुलिस के कब्जे में आ जाएंगे इस तरह की घटना के बाद ट्रक मालिक को में चिंता बढ़ गई है।

Related Post