* जमशेदपुर ब्लड बैंक के एक आह्वान पर, ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” के नियमित रक्तदाता सह योद्धा ” राजन बनर्जी ” जी आज संध्या बेला 7 बजे जमशेदपुर ब्लड बैंक पहुंचकर,जहां ” राजन बनर्जी ” जी ने अपना ” 11 वां सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान करते हुए 21 बा स्वैच्छिक एवं सुरक्षित रक्तदान ” के आंकड़े को पूर्ण किया.और इसी रक्तदान के साथ ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” का सिंगल डोनर प्लेटलेट्स यानी एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में ” 285 बा रक्तदान ” का आंकड़ा भी पूर्ण हो गया.किसी स्वयंसेवी संस्था के द्वारा अभी तक का सिंगल डोनर प्लेटलेट्स रक्तदान के क्षेत्र में सर्वाधिक है.आज राजन बनर्जी के द्वारा समाज हित में जरूरतमंद लोगों के लिए उनके द्वारा किया गया अतुलनीय कार्य के लिए जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन की ओर से उन्हें प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर जहां सम्मानित किया गया.वहीं इस अवसर पर जमशेदपुर ब्लड बैंक के जी.एम- संजय चौधरी, वरिय डॉक्टर एल.बी.सिंह, अनुभवी तकनीशियन अनूप श्रीवास्तव, प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार एवं विजोन सरकार. उपस्थित रहे
निरंतर प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन के योद्धा जीवनदायी बनकर प्रदान कर रहे है अपनी सेवाएं
