कांग्रेस युवा प्रखंड अध्यक्ष मजहर खान कृषि मंत्री से मिलकर प्रखंड के समस्याओं से कराया अवगत, साथ ही प्रखंड समिति लातेहार जिला सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की रखी मांग।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड कांग्रेस युवा मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष मजहर खान ने शनिवार को कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मुलाकात कर महुआडांड़ प्रखंड की समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही उनके द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के साथ साथ लातेहार जिला को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग भी की गई।इस संबंध में युवा नेता मजहर खान ने कहा कि बारिश नहीं होने के कारण महुआडांड़ प्रखंड के साथ ही पूरे लातेहार जिले में किसान परेशान है । खेतो से धूल उड़ रहे हैं। किसानों के लिए बहुत ही चिंताजनक स्थिति है। इस हाल में किसानों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जबकि अभी तक बहुत सारे स्थानों में धनरोपनी का कार्य आधा से अधिक हो जाता था। लेकिन अभी तक महुआडांड़ में ना के बराबर धान की रोपाई की गई है। देखा जा रहा है कहीं कहीं खेतों में दरारें भी पड़ गई। है और खेती की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इसीलिए माननीय कृषि मंत्री से मिल लातेहार जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के साथ ही किसानों हेतु सरकार द्वारा सहायता देने की मांग की है।