Breaking
Tue. May 13th, 2025

ट्रक चोरी कर भाग रहे लातेहार के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तीन भागने में सफल, पुलिस कर रही तलाश 

ट्रक चोरी कर भाग रहे लातेहार के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तीन भागने में सफल, पुलिस कर रही तलाश

लातेहार संवाददाता राहुल पांडे की रिपोर्ट

 

लातेहार : ट्रक चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में शामिल तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि डीही मुरुप की ओर से अज्ञात अपराधियों के द्वारा कोयला लदे ट्रक को चोरी कर लिया गया है और बोलेरो से स्कॉर्ट करते हुए लातेहार की ओर लाया जा रहा है।

इस सूचना के आलोक में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो एवं सअनि द्वारिकानाथ पाण्डेय तथा सशस्त्र बल के साथ थाना चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के क्रम में एक बोलेरो एवं एक कोयला लदा ट्रक को पकड़ा गया। लेकिन ट्रक में बैठे तीन लोग भागने में सफल रहे। जबकि बोलेरो में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया।

 

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि ट्रक में तीन नाबालिक बच्चे कंबल से ठककर बैठाये गए हैं। जिनसे पूछने पर पता चला कि ये तीनों नाबालिक बच्चे इस ट्रक के ड्राईवर भुवनेश्वर सिंह के रिश्तेदार हैं। कोयला लदा यह ट्रक ग्राम कैमा, विश्रामपुर में खड़ा था। जिसमें ये तीनों बच्चे सोये हुए थे।

 

रात में बोलेरो में सवार 6 लोग आये और इनके साथ मारपीट करते हुए ट्रक चोरी करके भागने लगे और बच्चों को भी ट्रक से उतरने नहीं दिया गया

 

इस कांड में शामिल 6 लोगों के विरुद्ध सदर थाने में नामजद राम, ईचाक, लातेहार) निशु कुमार गुप्ता 19 वर्ष (पिता संजय प्रसाद गुप्ता, जुबली चौक, लातेहार) विकाश राज, 22 वर्ष (पिता स्व अरबिन्द प्रसाद, मेन रोड, लातेहार) हिमांशु कुमार गुप्ता, पिता प्रदीप साव, शिवपुरी मोहल्ला, लातेहार) अभिषेक कुमार (पिता दिलीप विश्वकर्मा, अम्बाकोठी (चार मुहान के पास)) तारकेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू (पिता गोविन्द प्रसाद, डीही, कटहल टोला लातेहार) शामिल है।

 

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार रवि, निशु कुमार गुप्ता व विकास राज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि अन्य तीन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

Related Post