प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री भोर सिंह यादव द्वारा
लातेहार
लातेहार अजय सिन्हा की रिपोर्ट
पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल–कूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के तत्वाधान में आज दिनांक 01.08.2022 को जिला खेल स्टेडियम,लातेहार में पलामू प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का आयोजन किया गया।
प्रमंडल स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री भोर सिंह यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के उपरांत फुटबॉल को किक करके प्रतियोगिता की शुरुआत की गई।
खेल प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को जिला खेल पदाधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
उपायुक्त महोदय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुये कहा कि पूरे उत्साह के साथ खेलते हुये उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
फुटबॉल प्रतियोगिता का पहला मैच गढ़वा एवं लातेहार की टीम के बीच खेला गया l टूर्नामेंट में पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले की टीम अंडर-17 बालक वर्ग, अंडर -17 बालिका वर्ग एवं अंडर 14 बालिका वर्ग में खेलेगी l प्रतियोगिता का फाईनल मैच दिनांक 03.08.2022 को होगा l
इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी अंजन, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री रोशन कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार श्री शेखर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्री शिवेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पदाधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।