Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

पंचायत कार्यालय में दारू पीकर विवाद करने पर बीडीओ से करवाई का मांग

*पंचायत कार्यालय में दारू पीकर विवाद करने पर बीडीओ से करवाई का मांग*

 

गारू संवादाता उमेश यादव की रिपोर्ट

 

गारू प्रखंड के धांगरटोला पंचायत के पंचायत सचिव बालेश्वर उरांव तथा पूर्व मुखिया शिवशंकर सिंह नें पंचायत कार्यालय में दारू पीकर रात्रि में शोर शराबा किया था। आसपास के लोगों नें उक्त बातें धांगरटोला पंचायत समिति के सदस्य बरखा कुमारी को बताये। बरखा कुमारी सरकारी अधिकारी के इस प्रकार के रवैया सुनकर आग बबूला हो गई। आगे वह बताती है कि, लगातार पंचायत भवन में जनप्रतिनिधि, सरकारी कर्मचारी और बिचौलिया दारु मुर्गा के साथ पार्टी करते हैं, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वह बताते हैं कि धांगर टोला टोला पंचायत के जनता ने उन्हें जिस विश्वास के साथ चुना है, वे ग्रामीणों के विश्वास के साथ कभी समझौता नहीं कर सकती है। सोमवार को गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रताप टोप्पो की अनुपस्थिति में प्रखंड विकास पदाधिकारी के प्रतिनिधि को आवेदन देकर पंचायत सचिव पर कार्रवाई की मांग की। तथा उसके साथ ही धंगरटोला पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों ने भी सहमति जताई।

Related Post