Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोंदलपूरा पंचायत के सभी ग्रामों में विधायक ने लगाया चौपाल। 

बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोंदलपूरा पंचायत के सभी ग्रामों में विधायक ने लगाया चौपाल।

 

 

अडानी कंपनी द्वारा जबरदस्ती खनन का प्रयास किए जाने के मामले को विधानसभा में उठाऊंगी:-विधायक

 

 

बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपूरा पंचायत के विभिन्न ग्रामों में विधायक के द्वारा अम्बा चौपाल लगा।गोंदलपूरा पहुंचने पर विभिन्न स्थानों पर विधायक को महिलाओं ने फूल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।इस दौरान स्थानीय विधायक ने सुदूरवर्ती पंचायत गोंदलपूरा के ग्राम रूदी, सेहदा, चपरी,गोंदलपूरा, गाली इत्यादि ग्रामों में पहुंचकर लोगों की समस्याओं से रूबरू हुई एवं समाधान की।

विभिन्न स्थलों में लगाई गई अंबा की चौपाल में भारी संख्या में मौजूद महिला पुरुषों ने एक-एक करके विधायक के समक्ष बिजली, पानी, सड़क, नाली, गली, सामुदायिक भवन इत्यादि को लेकर अपनी माँगें रखीं। विधायक ने इनसे सम्बंधित प्रस्तावों को खुद नोट किया एवं विभिन्न मदों से अनुशंसा की। विधायक ने कहा शीघ्र इन प्रस्तावों के साथ उपायुक्त और संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर कार्य शुरू करने की बात कही।

*अम्बा के चौपाल मे ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष अडानी कंपनी के खिलाफ शिकायत रखी*

 

अडानी कंपनी के द्वारा स्थानीय ग्रामीणों के बगैर सहमति के अधिग्रहण करने का प्रयास को लेकर भी विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि कंपनी की नीतियां समझ से परे है, अदानी कंपनी बगैर वार्ता किए काम करने का प्रयास कर रही हैं जिसका ग्रामीण पुरजोर विरोध करते हैं। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए विधायक ने कहा कि इस मामले को विधानसभा तक ले जाएंगे, स्थानीय भू रैयत जैसा चाहेंगे वैसा ही होगा। कंपनी के द्वारा जोर जबरदस्ती कर खनन कार्य नहीं होने दिया जाएगा, और अगर कंपनी जबरदस्ती कार्य करने का प्रयास करेगी तो उन्हें पुरजोर आंदोलन एवं विरोध का सामना करना पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने स्थानीय विधायक की पहल पर गोंदलपूरा दुर्गा मंडप से बस्ती होते हुए मंडप तक लगभग एक करोड़ की लागत से होने वाली सड़क निर्माण को लेकर भी विधायक का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि जन सेवा और क्षेत्र का विकास करना हमारा लक्ष्य एवं विकास की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना मकसद है।

मौके पर पंचायत के मुखिया वासुदेव यादव,कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, सुरेश महतो महिला-पुरुष मौजूद रहे।

Related Post