Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

जमीन की फर्जी कागज बनाकर लूटने को लेकर रैयत ने उपायुक्त को लिखा पत्र न्याय की गुहार

जमीन की फर्जी कागज बनाकर लूटने को लेकर रैयत ने उपायुक्त को लिखा पत्र न्याय की गुहार

चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट

चंदवा चंदवा ग्राम लुकुइया पंचायत बोधा का रहने वाला रतन भोक्ता पिता स्वर्गीय रामशरण गंजू ने लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव को लिखित आवेदन दिया है और कहा कि मेरा जमीन का खाता संख्या 11 प्लॉट नंबर181 रकबा 1 एकड़ एक डिसमिल है जो मेरे दादा का नाम झरिया गंजू के नाम से खतियान एवं रसीद नया एवं पुराना कष्ट आ रहा है किसी जमीन पर ताहिर मियां पिता मोविल्नुअल हक है। जो ग्राम चिरैयाटांड़ पंचायत चंदवा पूर्वी का निवासी है जो मेरे खत यानी जमीन पर अपना कब्जा कर रहा है वही 1 एकड़ कुछ डिसमिल पर फर्जी कागजात बनाकर अपना दावा करता है इधर ताहिर मियां का भी कहना है यह जमीन हमारा है मेरा कागजात सही है रतन भोक्ता के पूर्वज इस जमीन को बेच दिए हैं।

Related Post