जमीन की फर्जी कागज बनाकर लूटने को लेकर रैयत ने उपायुक्त को लिखा पत्र न्याय की गुहार
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा चंदवा ग्राम लुकुइया पंचायत बोधा का रहने वाला रतन भोक्ता पिता स्वर्गीय रामशरण गंजू ने लातेहार उपायुक्त भोर सिंह यादव को लिखित आवेदन दिया है और कहा कि मेरा जमीन का खाता संख्या 11 प्लॉट नंबर181 रकबा 1 एकड़ एक डिसमिल है जो मेरे दादा का नाम झरिया गंजू के नाम से खतियान एवं रसीद नया एवं पुराना कष्ट आ रहा है किसी जमीन पर ताहिर मियां पिता मोविल्नुअल हक है। जो ग्राम चिरैयाटांड़ पंचायत चंदवा पूर्वी का निवासी है जो मेरे खत यानी जमीन पर अपना कब्जा कर रहा है वही 1 एकड़ कुछ डिसमिल पर फर्जी कागजात बनाकर अपना दावा करता है इधर ताहिर मियां का भी कहना है यह जमीन हमारा है मेरा कागजात सही है रतन भोक्ता के पूर्वज इस जमीन को बेच दिए हैं।

