Breaking
Tue. Dec 16th, 2025

कारगिल विजय दिवस के दिन चार एस डीपी रक्तदान के जरिए प्रतिक संघर्ष फाउंडेशन ने इस दिन को वीर जवानों के नाम किया समर्पित

 

*आज कारगिल विजय दिवस. जहां आज का दिन सभी भारतीयों के लिए गर्व का दिन एवं सभी भारतीयों के दिलों में देश के सभी वीर जवानो को नमन करने का दिन.आज इस दिन को सभी जवानों के नाम समर्पित करते हुए जमशेदपुर ब्लड बैंक के आह्वान पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन एवं एन.आई.एस मिडिया के सहयोग से, चार (4) रक्त वीर योद्धा ” कुमारेस हाजरा ” ने अपना ” 29 वां एसडीपी रक्तदान करते हुए अपना 69 वा शैक्षिक रक्तदान ” के आंकड़े को पूर्ण किया. ठीक उसी के साथ आदित्यपुर निवासी ” राजेश कुमार ” जी ने अपना ” पहला एसडीपी रक्तदान करते हुए 11 वां स्वैच्छिक रक्तदान ” के आंकड़े को पूर्ण किया. अवधेश कुमार वर्मा जी ने 16 वां एसडीपी रक्तदान करते हुए 47 वा स्वैच्छिक रक्तदान एवं अन्त में शुभेंदु मुखर्जी ने तीसरा (3rd) एसडीपी रक्तदान के साथ अपना 35 बा रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण कर लिया.और इसी के साथ आज के इस गर्व के दिन यानी कारगिल विजय दिवस के दिन ” प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ” ने एसडीपी रक्तदान के क्षेत्र में अपना 282 बा रक्तदान के आंकड़े को पूर्ण करते हुए कई जरूरतमंद लोगों के जीवन में दीया जलाने का कार्य किया. और इस जीवन बचाने का अभियान सह कार्य को समर्पित कर, भारत के उन तमाम वीर जवान सपूतों के नाम नमन करते हुए, एवं युद्ध के दौरान उन सभी वीर जवान शहीद सपूतों को भी नमन करते हुए आज श्रद्धांजलि अर्पण किया गया. जहां चारो रक्त दाताओं को रक्तदान के पश्चात प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन, जमशेदपुर ब्लड बैंक एवं एन.आई.एस मिडिया की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, वहीं इस दौरान उपस्थित रहकर चारो रक्त दाताओं का हौसला अफजाई किया, जमशेदपुर ब्लड बैंक के डॉक्टर लव बहादुर सिंह, अनुभवी तकनीशियन मनोज कुमार महतो,अनूप श्रीवास्तव, सह तकनीशियन अभिषेक, स्वपन, विशाल, शुभांकर एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन से अरिजीत सरकार एवं बिजोन सरकार.

Related Post