साप्ताहिक जनता दरबार का हुआ आयोजन , बीडीओ ने सुनी समस्या
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह .जिला उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय परिसर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय के द्वारा साप्ताहिक जनता दरबार लगाया गया जहाँ इस जनता दरबार मे जिला परिषद की सदस्य संतोषी शेखर भी मौजूद रही. जनता दरबार के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीते सप्ताह आए मामलों की समीक्षा करने के साथ-साथ जनता दरबार में आए लगभग 2 दर्जन से अधिक प्रखंड के ग्रामीणों की एक-एक करके समस्याओं को सुनने और जाने का काम किया . जनता दरबार के दौरान केचकी पंचायत के कंचनपुर निवासी मखिरन सिंह पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को बताया कि अप्रैल माह में आगजनी की घटना में उनका पूरा घर और बेटी की शादी के लिए रखा सामान जलकर खाक हो गया जहां मुआवजे के लिए उनके द्वारा आवेदन दिया गया है जिस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा अंचल के प्रधान सहायक को बुलाकर पूरे मामले की पड़ताल की गई जहां प्रखंड विकास अधिकारी ने आश्वस्त किया उनके लिए 95000 मुआवजे का प्रस्ताव भेजा गया है जल्दही उनके खाते में मुआवजे की राशि आएगी साथ ही साथ जब भी वह अपनी बेटी की शादी की तारीख तय करेंगे वह उन्हें बुलाए वह निजी तौर पर उनकी बेटी के विवाह में मदद करने का काम करेंगे.
इस दौरान प्रखंड के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर कस्तूरबा गांधी के द्वारा आवेदन जनता दरबार में दिया गया जिसके माध्यम से विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं पेयजल की समस्या से अवगत कराते हुए विद्यालय में जल मीनार लगाने की मांग की गई . वही जनता दरबार में आवास , राशन , पेशन , आधार , रिम्युटेशन , कई मामलों के शिकायत प्राप्त हुए जिसको लेकर संबंधित विभाग को निर्देश जारी करते हुए जल्द से जल्द इस पालन करने का आदेश दिया गया है . इस दौरान मौके पर सहायक सुषमा कुमारी ,अरुण कुमार , समेत प्रखंड व अंचल कई लोग मौजूद थे.फोटो

