चोरी की दो वारदात में शामिल महिला चढ़ी पुलिस के हत्थे , चोरी की सभी सामग्री बरामद
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह. शुक्रवार को बरवाडीह पुलिस टीम ने थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह को मिली गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र अंतर्गत खुरा ग्राम में 15 मई को मुमताज अंसारी के घर और 8 जून को आदर्श नगर मोड़ स्थित लालमुनी देवी के घर मे हुई चोरी की वारदात में शामिल एक महिला को थाना प्रभारी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा महिला पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया है. महिला को हिरासत में लिए जाने के बाद उसे थाने लाकर पूछताछ की गई जहां उसकी पहचान मंगरा ग्राम दुरजागिन टोला निवासी रवीना देवी के रूप में हुई है. रवीना देवी से पूछताछ के क्रम में उसके द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई दोनों चोरी की घटना में खुद की संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ उसकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुर्गिडीह से रवीना देवी के नानी के घर से चोरी की गई सामग्री को बरामदभी किया गया .० मामले को लेकरआयोजित प्रेस वार्ता के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा ने बताया की चोरी की घटना के बाद मामल्ला दर्ज होते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था इस क्रम में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार के दिन चोरी की घटना में चोरी हुई साड़ी को पहने एक महिला बाजार में दिखी जिसकी सूचना थाना प्रभारी को प्राप्त होने के बाद महिला को हिरासत में लेने की कार्रवाई की गई इसके बाद उक्त महिला की निशानदेही पर चोरी के गहने , मोबाइल ,कपड़े बरामद किये गये वही इस घटना में कई अन्य लोगो की स्नलिप्ता पाई गई है फिलहाल उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ करने का काम किया जा रहा है .वही इस छापेमारी अभियान में थाना प्रभारी श्रीनिवास सिंह के साथ साथ सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार मेहता, सब इंस्पेक्टर बंधन भगत, सहायक निरीक्षक रामदेव मंडल , महिला पुलिस बल रीना लकड़ा , पार्वती हासदा , समेत अन्य जवान शामिल थे . फोटो प्रेस वार्ता में घटना की जानकारी देते एसडीपीओ थाना प्रभारी