Breaking
Sun. Apr 6th, 2025

वज्रपात से महिला घायल, बालूमाथ

बालूमाथ। बालूमाथ प्रखंड के कुसमाही साइडिंग के पास एक महिला कुंती देवी पति रामलाल गंझू 28 लोसिंघना हेमपुर बालूमाथ को बज्रपात का झटका लगा है।

 

बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट

जिसे ग्रामीणो के सहयोग से बालूमाथ समुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया जहाँ घायल का इलाज डॉ के द्वारा किया गया। वही जानकारी के अनुसार घायल महिला जलावन का लकड़ी लाने जा रही थी तभी अचानक हुई बारिश से बचने के लिये पेड की तरफ गई तभी वज्रपात से वह घायल हो गई।

इस घटना की सूचना मिलते ही बालूमाथ मुखिया नरेश लोहरा समुदायिक स्वास्थ पहुंचे और घायल का हालचाल पूछा और हरसंभव मदद की बात कही साथ ही भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष गंगेश्वर यादव ने घायल का हालचाल लिया और अच्छे से इलाज की बात कही।

 

 

Related Post