लातेहार:- जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होने के विरोध में जिला आदिवासी लोहरा समाज के जिला अध्यक्ष मोहन लोहरा के नेतृत्व में शीशी, मांजर, रेहल व धनकारा समेंत कई गांवों के ग्रामीण अंचल कार्यालय पहुंचे।
दीपक मिश्रा की रिपोर्ट लातेहार
हालांकि अंचलाधिकारी से उनकी मुलाकात नहीं हो पायी , जिला अध्यक्ष मोहन लोहरा ने बताया कि 6 महीना पहले से जाति प्रमाण पत्र के लिए बहुत से लोहरा समाज के लोग द्वारा आवेदन दी गई है । पर अभी तक आवेदन देने के बावजूद भी उनके बच्चों का जाति- प्रमाण पत्र नहीं बन पाया हैं, इससे बच्चों का स्कूलों में नांमाकन नहीं हो पा रहा हैं। ग्रामीणों ने अंचलाधकारी को इस संबंध में संज्ञान ले कर अथाशीध्र जाति प्रमाण -पत्र निर्गत करने की मांग की है। मौके पर नरेश लोहरा , विमल लोहर , सुखदेव लोहरा ,समेत लोहरा समाज के अन्य लोगों मौजूद थे।