जबरन पेड़ काटने पर भुक्तभोगी ने करायी बाप-बेटे पर प्राथमिकी दर्ज
चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट
चतरा: सिमरिया प्रखंड के एदला गांव निवासी परमेश्वर महतो ने अपने जमीन पर लगे शिशम के बेशकीमती पेड को जबरन काटने पर सिमरिया थाना में बाप-बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जिसमें मिस्टर अली एवं असलम अली का नाम शामिल है। सिमरिया थाना में दिए गए आवेदन में परमेश्वर महतो ने कहा है कि उक्त दोनों व्यक्ति उसके जमीन पर लगे शीशम के पेड़ को जबरन काट दिये हैं। उन्हें रोके जाने पर दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए टांगी लेकर उसके पीछे दौड़ाने लगे। जहां से वह जान बचाकर किसी तरह भाग निकला। उसने इस घटना के विरुद्ध पुलिस प्रशासन से प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्यवाही की मांग की है।