बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय
चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट
पीएम आवास सहित मनरेगा योजना का लंबित राशि भुगतान करने का निर्देश
चतरा: सिमरिया प्रखण्ड कार्यालय के सभाकक्ष में बुधवार को बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र यादव ने की। बैठक में बीडीओ नीतू सिंह, बीस सूत्री उपाध्यक्ष महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में सिमरिया और टुटीलावा बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधकों को किसानों का शत-प्रतिशत केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। चिकित्सा प्रभारी डॉ. भूषन राणा को स्वास्थ्य के प्रति समुचित व्यवस्था करने, कुपोषित केंद्र में बच्चों को पौष्टिक आहार देने सहित बच्चों का पोषित दर सुरक्षित कराने का निर्देश दिया गया। जबकि पीएम आवास बकाया राशि का भुगतान, मनरेगा योजना के तहत लंबित राशि का भुगतान, जबड़ा बिरहोर कॉलोनी में खराब पड़े चापाकल को अभिलंब मरम्मती कर पेयजल व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपस्थित नहीं लेने वाले संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई गई।बैठक में महेंद्र प्रसाद साव, नरेश यादव, केदार साव, अखलाकुर रहमान, रफीक मियां सहित बीस क्रियान्वयन समिति के सदस्य उपस्थित थे।