बालूमाथ: घरेलू विवाद में महिला ने खाया कीटनाशक दवा
बालूमाथ कौशर अली की रिपोर्ट
बालूमाथ : बालूमाथ थाना क्षेत्र के सिमरसोत ग्राम में पारिवारिक विवाद में महिला में कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बबीता देवी 35 वर्ष पति बुधन गंझु सिमरसोत थाना बालूमाथ निवासी दोनों पति पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई ।जिसके गुस्से में आकर बबीता देवी ने घर में रखा हुआ कीटनाशक दवा खा लिया ।
जिससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी घटना के बाद परिजनों ने महिला को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया ।जहां डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार की देखरेख में महिला का प्राथमिक उपचार किया गया ।वहीं बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।