खश्शी फुटबॉल टुर्नामेंट की फाईनल मैच में यूनाइटेड एफसी कुर्से ने जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमाया
अतिथियों ने विजेता टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया
चंदवा संवाददाता मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा। बोदा में आयोजित खश्शी फुटबॉल टुर्नामेंट की फाईनल मैच रविवार को बीएफसी बोदा और यूनाइटेड एफसी कुर्से के बीच खेला गया, दोनों टीम के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया, इस फाईनल मैच में यूनाइटेड एफसी कुर्से ने
बीएफसी बोदा को 1 गोल से हराकर मैच में जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया,
अतिथियों ने जिस टीम के बीच पुरस्कार का वितरण किया उनमें प्रथम पुरस्कार यूनाइटेड एफसी कुर्से को खश्शी और पांच हजार नगद,
दुतिय पुरस्कार बीएफसी
बोदा को खश्शी और चार हजार नगद, तृतीय पुरस्कार एसबी बोवॉई तुपी को बड़ा खश्शी और तीन हजार नगद,
चतुर्थ पुरस्कार एचएफसी हिरही को छोटा खश्शी और एक हजार नगद वितरण किया गया,

खेल में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य दीपू कुमार सिन्हा, माकपा नेता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान, मुखिया ललिता देवी, झामुमो नेता बब्लू राही, सामाजसेवी सेराज अंसारी, महबूब अंसारी, शिवनाथ यादव, जमाल अंसारी, सुदामा कुमार, शामिल थे, खेल में अध्यक्ष सज्जाद अंसारी सचिव बसंत गंझू
कोषाध्यक्ष शाहिद अंसारी,
बसंत गंझू, रामजीत गंझू, सहाबुद्दीन अंसारी, जयमंगल गंझू, सुरेंदर यादव, रेयाज अंसारी, महमूद अंसारी, इस्लाम अंसारी, बुधन गंझू , खेल
रेफरी जसीम अंसारी,
कमेंट्री मुस्लिम अंसारी,
टीम सदस्य तनवीर अंसारी, गुलाब रब्बानी, तस्लीम अंसारी, इरशाद अंसारी, गुफरान अंसारी, अबुल अंसारी, तबरेज अंसारी, हसनेन अंसारी, नोसाद अंसारी, सज्जाद अंसारी, अमन अंसारी, फैजान अंसारी,
महफूज अंसारी, मनोवर अंसारी ने इस खेल को सफल बनाने में प्रमुख भूमिका निभाई,
इस अवसर पर बोलते हुए सामाजिक कार्यकर्ता सह झामुमो नेता दीपू कुमार सिन्हा ने कहा कि खेल में हारना भी जरूरी है, जब आप हारेंगे तभी जीतेगी भी, हमेशा एक ही व्यक्ति अथवा टीम नहीं जीतता है, जितने वाले को भी एक दिन हारना पड़ता है, जो हारता है वह दोगुनी ताकत से लड़ता है और अंततः उसकी जीत होती है, आप बेहतर तरीके से और अपने गांव का तथा परिवार का नाम रौशन करें, आगे कहा कि आज खिलाड़ी भी कई छेत्रों में अपना नाम रौशन कर रहे हैं,
सामाजिक कार्यकर्ता सह कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कहा है कि दोनों टीमों ने खेल में अच्छा प्रदर्शन किया है, इस टुर्नामेंट में जितना भी खिलाड़ीयों ने भाग लिया सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।

