Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

कार‌और टेंपो में जोरदार टक्कर हुई

*कार‌और टेंपो में जोरदार टक्कर हुई*

लातेहार संवाददाता धीरज कुमार की रिपोर्ट

लातेहार :- राष्ट्रीय राजमार्ग 39 पर वन विभाग के समीप तीखी मोड़ पर टेंपो और टाटा हाइयर कार JH-03Z0919 ने टेंपो में जोरदार टक्कर मारी दी, जिसे टेंपो चालक इस्माइल अंसारी 35 वर्ष पिता अब्दुल रहीम ग्राम कौवाखाड़ , शफ्गुता परवीन 30 वर्ष , पति इस्माइल अंसारी का पैर फ्रेक्चर हो गया है एवं उनके साथ में पांच वर्षीय बच्ची घायल हो गई है। घटना के संबंध में इस्माइल अंसारी ने बताया कि , वे लोग इचाक ग्राम गये हुये थे अपने बीमार ससुर से मिलने के लिये । इचाक से अपने घर लौट रहे थे तभी अचानक तेज गति से आ रही कार ने साइड लेने के दरम्यान टेंपो में टक्कर मार दिया। स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को सदर अस्पताल में पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया ‌। घटना की सुचना मिलते ही समाज सेवी इचाक पंचायत मुखिया के पति अनिल उरांव , पंचायत समिति सदस्य कौशल कुमार रवि , नेजाम‌अंसारी , रिंकु अंसारी , इजरायल अंसारी समेत अन्य लोगों ने घायल व्यक्तियों का उपचार करने में मदद पहुंचाया घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।

Related Post