चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ के शिष्टमंडल ने किया उपायुक्त का स्वागत
चतरा ब्यूरो महेंदर कुमार की रिपोर्ट
चतरा : चतरा ज़िला के स्थानीय समाहरणालय में चतरा ज़िला ताइक्वांडो संघ ने चतरा ज़िले में समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में नए पदस्थापित उपायुक्त अबु इमरान को पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया।उपायुक्त से एक संक्षिप्त शिष्टाचार भेंट में चतरा ज़िले में संघ के द्वारा निःशुल्क संचालित आत्मरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत ताइक्वॉण्डो खेल की भूमिका की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने आत्मरक्षा कार्यक्रमों में संघ की महती भूमिका की भूरी-भूरी प्रसंशा की। उपायुक्त को पुष्प-गुच्छ देने में चतरा ज़िला ताइक्वॉण्डो संघ के शिष्टमंडल में संरक्षक मुकेश साह, अध्यक्ष मो. ज़माल उद्दीन, सचिव सह प्रशिक्षक विकास कुमार केसरी, संयुक्त सचिव सूर्य प्रकाश सिन्हा, संजीत कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष सूरज कुमार सोनी,सुनीता कुमारी,देवानन्द कुमार,जुगल कुमार,प्रदीप कुमार,सचिन्द्र पासवान, आदित्य कुमार,दिलीप,सबीना खातून, श्रीराम शास्त्री, श्रेया कुमारी, मो. हेलाल अख़्तर, चयनिका प्रिया आदि शामिल थे।