संत जेवियर कॉलेज महुआडांड़ में विशेष निशुल्क बूस्टर डोज कैंप का आयोजन।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडाड निलाम्बर पिताम्बर महा विद्यालय संत जेवियर महुआडाड मे शुक्रवार को एस डी ओ नित निखिल सुरीन के नेतृत्व ने सदर अस्पताल महुआडांड़ के द्वारा संत जेवियर्स कॉलेज, महुआडांड़ में विशेष निशुल्क बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया। केंद्र सरकार ने यह घोषणा किया है कि अब सरकारी अस्पताल में 18 से 59 वर्ष के लोगों को निशुल्क बूस्टर डोज दिया जाएगा। इसी मुहिम के तहत बूस्टर डोज कैंप का आयोजन किया गया ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग को मजबूती प्रदान किया जा सके। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए हम सभी को एहतियात बरतनी चाहिए और बूस्टर डोज भी लेनी चाहिए। क्योंकि कोरोना संक्रमण होने पर मौत से बचाने और गंभीर लक्षण रोकने में वैक्सीन की अहम भूमिका साबित हो चुकी है।
संत. जेवियर्स महाविद्यालय, महुआडांड़ के प्राचार्य फादर डॉ एम के जोस ने पहला बूस्टर डोज लिया। महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी और सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भी बूस्टर डोज लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए प्रेरित किया साथ ही अपने समाज और गांव में जागरूकता लाने का भी आह्वान किया। उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज का विशेष अभियान 75 दिनों तक चलेगा। इसका सभी व्यक्ति को लाभ उठाना चाहिए और स्वस्थ समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करनी चाहिए।
इस अवसर पर सिस्टर कैसलिन जूलियट, प्रो. अमृत मिंज, मैक्सेंसियस कुजूर, जॉन विनोद कुजूर, सिस्टर चन्द्रोदया, शेफाली प्रकाश,शशि शेखर, एस सी सामंत, राजीव कुमार और शालिनी बाड़ा उपस्थित थे साथ ही बूस्टर डोज भी लिया।