चुनाव जीतने के उपरांत नेतरहाट पहुंची जिला परिषद सदस्य स्तेला नगेसिया, किया आभार व्यक्त।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
चुनाव जीतने के बाद जिला परिषद सदस्य नागेशिया नेतरहाट पहुंची। नेतरहाट पहुंचकर बस सभी लोगों से मुलाकात कर आभार व्यक्त किया। इस दौरान वहां के परेशानियों से लोगों ने अवगत कराया। खासकर पानी और बिजली को लेकर कहा कि नेतरहाट में बिजली व्यवस्था काफी चरमरा गई है जिसके कारण हम लोगों को पानी के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिला परिषद सदस्य स्टेला नगेसिया ने आश्वासन दिया कि मैं इस संबंध में उच्च अधिकारियों से बात कर इसे सुधार कराने की कोशिश करूंगी।वह जिसके बाद नेतरहाट थाना प्रभारी से दिवाकर दुबे से औपचारिक मुलाकात की। मौके पर नेतरहाट पंचायत समिति सदस्य चांदनी भगत, नेतरहाट पंचायत के मुखिया रामबिशून नागेशिया पूर्व पंचायत समिति अजय प्रसाद, पूर्व मुखिया सुधीर बिरजिया, वार्ड सदस्य संध्या, अरुण रॉय संतोष प्रसाद, शंकर किसान भोला साहू सोनी कुमारी उमेश वर्मा कैलाश यादव मुकेश किसान दीपक कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।

