बकरीद त्यौहार को लेकर महुआडांड़ प्रशासन के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
बकरीद के त्यौहार को लेकर महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। यह फ्लैग मार्च महुआडांड़ मुख्य बाजार स्थित शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, बिरसा चौक, रामपुर चौक डीपाटोली, जामा मस्जिद, मदीना मस्जिद, पोस्ट ऑफिस रोड होते हुए वापस थाना पहुंची। त्योहार को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुजूर ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर लोग ध्यान ना दें। किसी तरह की सूचना प्राप्त होती है तो इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दें ताकि विधि व्यवस्था कायम रहे।साथ ही बकरीद का त्यौहार को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर लोगों से अपील की। मौके पर बीडीओ अमरेन डांग, थाना प्रभारी आशुतोष यादव समेत आईआरबी के जवान एवं पुलिस बल मौजूद थे।

