सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज नव लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का किया गया वितरण.
..बरवाडीह प्रखंड संवाददाता अकरम अंसारी की रिपोर्ट…
सर्वजन पेंशन योजना के तहत आज नव लाभुकों के बीच स्वीकृति प्रमाण पत्र का किया गया वितरण…

बेतला/बरवाडीह:- बरवाडीह प्रखंड कार्यालय में आज शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने आज अपने कार्यालय कक्ष में नव सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों को स्वीकृती प्रमाण पत्र देने का काम किया गया जिसमें अभी तक बरवाडीह प्रखंड में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले कुल पेंशनधारियों की संख्या 8465 एवं अभी तक कुल पेंशनधारियो का प्राप्त आवेदन में इंट्री 7250 हो गई है।वही सर्वजन पेंशन स्कीम के योजना के तहत प्राप्त आवेदन कुल 1400 सौ पेंशन का आवेदन बरवाड़ीह प्रखंड कार्यालय में प्राप्त हुई हैं
।वही जानकारी देते हुए बरवाडीह बीडीओ श्री सहाय ने कहा अब सभी सुयोग्य लाभुको को पेंशन का लाभ दिया जायेगा। यह झारखण्ड सरकार की महात्वकांझी योजना है।आज सर्वजन पेंशन स्कीम के तहत पेंशनधारियों की पेंशन स्वीकृति प्रदान किए जाने वाले व्यक्ति का नाम निम्न प्रकार है। चिंता देवी,निरा देवी,जोगन सिंह,हफिजन खातून, बिहारी राम, लक्ष्मी राम,महाराज साव , जनार्दन साव समेत कई लोगों का आज पेंशन स्वीकृती की गई वहीं मौके पर बरवाडीह प्रखंड के पेंशन प्रभारी सुषमा देवी , कम्प्यूटर अपरेटर लवली दयाल , बरवाडीह पंचायत के उप मुखिया पति रविंद्र राम, वार्ड सदस्यों समेत कई लोग रहे मौजूद।

