महुआडांड़ SDO ने वज्रपात से बचाव हेतु विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र अधिष्ठापन करने को लेकर BEEO को जारी किया गया पत्र।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा वज्रपात से बचाव हेतु सभी विद्यालयों में तड़ित चालक यंत्र अधिष्ठापन कराने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ के द्वारा प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को पत्र जारी कर कहा गया है कि महुआडांड़ अनुमंडल क्षेत्र भौगोलिक दृष्टिकोण से पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है। मौसम खराब होने वाले दिनों में एवं विशेषकर प्राकृतिक आपदाएं घटित होती रहती है। जिसके कारण आकस्मिक दुर्घटनाओं से जान माल की क्षति होती है। वज्रपात प्राकृतिक कारणों से घटित होने वाली घटना है। जिसे रोग पाना संभव नहीं है। किंतु सतर्कता एवं सामान्य दिशा निर्देशों के अनुपालन से होने वाली क्षति को कुछ हद तक रोका जा सकता है। प्रारंभिक सतर्कता के दृष्टिकोण से सभी विद्यालयों में वज्रपात से बचाव हेतु तड़ित चालक यंत्र स्थापित होना अति आवश्यक है। पूर्व में सभी विद्यालयों में सरकार के निर्देशानुसार तड़ित चालक यंत्र अधिष्ठापन किया गया था। कतिपय रखरखाव व अन्य कारणों से संभव है कि तड़ित चालक क्रियाशील ना हो । इसे देखते हुए अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करेंगे कि वज्रपात से बचाव हेतु सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से तड़ित चालक यंत्र की मरम्मत अथवा अधिष्ठापन सुनिश्चित करेंगे साथ ही कार्य करने के बाद अवगत भी कराना सुनिश्चित करेंगे।