महुआडांड़ प्रखंड परिसर में किया गया जनता दरबार का आयोजन, कई आवेदन हुए जमा।
महुआडांड़ संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट
महुआडांड़ प्रखंड परिसर में सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरमियान महुआडांड़ प्रखंड के विभिन्न गांवों से वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, आवास, मृत्यु प्रमाण पत्र, समेत अन्य प्रकार का आवेदन जमा किया गया है। ज्ञात हो कि यह जनता दरबार प्रत्येक सोमवार को महुआडांड़ प्रखंड परिसर में लगता है। किसी भी ग्रामीण को किसी प्रकार की कोई समस्या हो उस समस्या से संबंधित आवेदन यहां आकर दे सकते हैं। इस संबंध में ब्लॉक में कार्यरत पुलिस था एकता ने बताया कि हम लोगों के द्वारा सभी प्रकार का आवेदन जनता दरबार मैं दिया जाता है। प्रखंड वासी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन यहां जनता दरबार में आकर जमा कर सकते हैं।