*अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बरवाडीह में मनाई स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि*
बेतला बरवाडीह संवाददाता अख्तर अंसारी की रिपोर्ट
बरवाडीह :- प्रखंड मुख्यालय के स्वामी विवेकानंद चौक पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित की गई जहॉ इस कार्यक्रम में बतौर अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य सन्तोषी शेखर ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत के पूर्व विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अतुल कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद के नेतृत्व में पूरे परिसर की साफ सफाई करने का काम किया गया जिसके बाद अतिथि के साथ-साथ विद्यार्थी परिषद से जुड़े लोगों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करने का काम करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । मौके पर मौजूद जिला परिषद के सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भारत की पहचान स्थापित करवाने का काम किया है और आज उन्हीं के बदौलत पूरी दुनिया में भारत को एक मजबूत देश के रूप में भी जाना जाता है । इस दौरान मौके अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष फिरोज अहमद , एस एफ एस प्रमुख सागर कुमार वर्मा नगर मंत्री अतुल कुमार सिंह, शिव शक्ति यादव, अमलेश यादव, नन्दन यादव, ईश्वरी यादव, मनोज प्रसाद, राणा प्रताप सिंह, ओम प्रकाश यादव