सड़क दुर्घटना में पिता पुत्र की मौत चंदवा
मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट
चंदवा रांची डालटेनगंज एनएच 75 पर उपाध्याय नामक बस से एक मोटरसाइकिल सवार दिनेश भुइया और अपने पुत्र शिवा भुइया अपने घर रखात से चंदवा की ओर आ रहे थे। इसी बीच एनएच पर रांची से सासाराम जा रही उपाध्याय बस अनियंत्रित हो कर बाइक सवार को जा मारा और जिससे जबरदस्त दुर्घटना हो गई। और पिता पुत्र की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलते ही ग्रामीण घटना स्थल पर जुट गए। और चंदवा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मदन शर्मा के द्वारा पुलिस बल घटना स्थल पर भेजा गया। और दिनेश भुइया और पुत्र को चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिए गए। इधर परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है।